Today's hindi horoscope for Tula rashi. Given below is your rashiphal ( तुला राशिफल ) for September 14, Sunday. Tula rashi is Libra zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily तुला दैनिक राशिफल

आप आजकल हर किसी की नजर में हैं ǀजल्दी ही आप अपने दुश्मनों को पहचान जायेंगे ǀइनसे निपटते हुए सावधान रहें क्योंकि ये लोग आपको भड़काकर आपको गलत साबित करना चाहते हैं ǀयदि बहुत ज्यादा विरोध हो रहा हो तो पीछे हट जाएँ ǀहालाँकि आपको कोई ऐसा भी मिलेगा जिसपर आप यकीन कर सकते हो ǀ

Health & Wellness तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज आप बहुत अच्छी सेहत का आनंद उठाएंगे I|आपको अन्य परिजनों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा I|आपको उनमे से किसी को कोई छोटी-मोटी तकलीफ होने पर देखभाल करनी पड़ सकती है I|आपको यह भी समझना है कि आपकी शारीरिक सेहत काफी हद तक आपके मानसिक स्वास्थ्य पर निर्भर है I|अरोमा थेरेपी या राहतकारी मसाज से आपको अच्छा लगेगा I|

Health & Wellness तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपको बहुत दिनों से जिसका इन्तजार था वो आपके करीब है | आप बहुत दिन से जो कल्पनाएँ कर रहे थे आज वे सच साबित हो सकती हैं | आप इस सम्बन्ध में गंभीरता से आगे बढ़ेंगे और यह सामान्य से कहीं अधिक आगे जाएगा | आपको इस सम्बन्ध को बनाये रखने के लिए जिन्दगी को बेह्तर बनाने के अन्य अवसरों को छोड़ना पड़ सकता है |

Love & Relationship तुला प्यार और संबंध राशिफल

आज का दिन अपने विरोधियों को आमंत्रित करने एवं अपने बुनियादी ढांचे और अपनी ताक़त को दिखाने का एक सही दिन है। इसकी वजह से आपके धुर विरोधी बोली से पहले ही हार जाएंगे या किसी परियोजना पर आप अपने हस्ताक्षर कर पायेंगे जो की आपके व्यवसाय को आगे की और ले जाएगा । उच्च प्रतिष्ठा वाला पद आपको प्रदान होगा जो की आपकी ताकत और धन में वृद्धि करेगा ।

Career & Money तुला कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR