कुंभ दैनिक राशिफल
आज आपको गृहों की स्थिति के कारण हर भावना काफी गहन प्रतीत होगी ǀ आपको प्यार और नफरत दोनों ही का बहुत गहनता से अनुभव होगा ǀ आपको यह समझाने वाले अवसर भी आयेंगे कि आप किस कारण अब अपने करीबी दोस्तों से पुरानी भावना से बात नही कर पा रहे? हालाँकि तुरंत कोई भी फैसला लेने के स्थान पुर रूककर और सोच समझकर कदम उठाना ही सही होगा ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
बैठने की गलत मुद्रा के कारण आपको आज गर्दन तथा कमर दर्द की शिकायत हो सकती है ǀबैठे के दौरान अपनी मुद्रा का विशेष ध्यान रखें ǀ इसके लिए एक कुशन भी रख सकते हैं ǀ आज आपकी उर्जा जरा कम ही है ,इससे घर तथा ऑफिस में भी आपका काम प्रभावित होगा ǀ आज आप अपने दैनिक कार्यक्रम में फिटनेस सम्बन्धी कोई काम शामिल करना चाहते हैं ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको अपने साथी की शारीरिक या भावनात्मक रूप से चाह है जो की आपसे दूर है । शारीरिक दूरी को पाटना मुश्किल है पर भावनात्मक तौर पर आप आसानी से अपने साथी के साथ जुड़ सकते है । अपने अहंकार को दूर रखे और पहला कदम उठाएं । आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की आपका साथी भी उसी अनुपात में अपनी भावनाओ को व्यक्त कर रहा है । इस अदृश्य दीवार को तोड़ कर आगे बढे ।
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
ये समय उन लोगो से अपने आप को अलग करने का समय है जो आपके विचारो से असहमत है या जो आपके साथ चलने या सहयता करने में असमर्थ है । यह वित्तीय संतुलन के हिसाब से भी एक बड़ा कदम होगा । आपकी इस व्यापारिक रणनीति के लिए आपको पुरस्कृत किया जाएगा। आपकी आय सुरक्षित है और जिसे आप अपनी संपत्ति को जोड़ने के लिए उपयोग कर सकते है।
कुंभ कैरियर और धन राशिफल