Today's hindi horoscope for Kumbha rashi. Given below is your rashiphal ( कुंभ राशिफल ) for December 23, Tuesday. Kumbha rashi is Aquarius zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily कुंभ दैनिक राशिफल

आज अप्रत्याशित रूप से काफी खर्च हो सकता है ǀआप कोई ऐसी चीज खरीद सकते हैं जिसकी आपको जरुरत नही है लेकिन आपको अच्छी लगती है,इससे आपकी वित्तीय स्थिति काफी प्रभावित भी होगीǀ अपनी इस खर्च करने की प्रवृति पर नियंत्रण रखें तो दिन शांति से गुजर जाएगा ǀआपको आज कुछ नयी वित्तीय योजनायें भी पता चलेंगी ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

ऐसा लगता है जैसे आप अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं,चिंता न करें ,आप जल्द ही अपनी पुरानी शेप वापस पा लेंगे ǀ इसके अलावा ,आपकी सेहत भी अच्छी है ǀइसके लिए बस वैसे ही उत्साही बने रहने की जरुरत होगी जैसे आप इस समय हैं ǀ पिछले कुछ समय से आपकी त्वचा पर टेन आ गया है,इसीलिए इसे फलों के अर्क से रगड़कर साफ़ कर लें ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी बन रही है कि आपको काफी मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ सकता है लेकिन यह समय वास्तव में इतना बुरा नही होगा |आप हाल फिलहाल ही किसी की और आकर्षित हुए हैं लेकिन आप दोनों ही एक दुसरे को अभी अधिक महत्व नही दे रहे | आप उनके बारे में सोचते हैं और अगर आप छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज कर सकें तो यह आपके लिए जिंदगी का यादगार रिश्ता बन सकता है |

Love & Relationship कुंभ प्यार और संबंध राशिफल

बेहतर संचार आप के लिए लाभ का मार्ग प्रशस्त करेगा और आपको इस मोड़ पर बुद्धिमानी से इस कौशल का उपयोग करना होगा । आपका व्ययसायिक विवेक आज शीर्ष स्तर पर रहेगा । आपको भविष्य में बिक्री और सहभागिता के आंकलन के लिए कहा जा सकता है। आपकी मजबूत ज्ञान युक्त व विवेकपूर्ण क्षमता इसमें आपकी मदद करेगी ।

Career & Money कुंभ कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR