Today's hindi horoscope for Kumbha rashi. Given below is your rashiphal ( कुंभ राशिफल ) for November 27, Thursday. Kumbha rashi is Aquarius zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily कुंभ दैनिक राशिफल

आप आज होने वाली घटनाओं के कारण और कई तरह की उलटी -सीधी सूचनाओं के कारण खुद को उलझन में फंसा हुआ अनुभव करेंगे ǀ इस समय आपका सही मार्गदर्शन आपके मन की आवाज ही कर सकती है ǀ जैसा आपका मन कहता है ,वैसा ही करें ǀ इससे आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा और आप उस दिशा में आगे बढ़ पायेंगे जिस दिशा में आप बढ़ना चाहते हैं ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज आप अपनी वर्तमान जीवनशैली के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक होंगे और इसमें सुधार के लिए कोई कार्यक्रम बनायेंगे ǀ कुछ कारणों से आपको किसी स्वास्थय सम्बन्धी जांचें करानी होंगी और इससे आप संभावित खतरे के प्रति सावधान हो जायेंगे ǀआप पहले भी कई बार इससे बेहतर जीवनशैली अपनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन इस बार आपको यह करना थोडा आसान रहेगा ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज आप अपने प्यार के लिए अपने मन को टटोल कर देखेंगे । पहले आप के प्यार और रिश्तो में बचपना दिखाई देता था परन्तु अब प्रेम और रिश्तो में आप का दृष्टिकोण कहीं अधिक समझदार और परिपक्व हो गया है । अब आप में स्पष्ट रूप से यह विचार विद्यमान होगा की आप इस रिश्ते और अपने साथी से क्या चाहते है और बदले में आप उसे कितना दे सकते है ।

Love & Relationship कुंभ प्यार और संबंध राशिफल

पिछले कुछ दिनों से अलग अलग दिशाओं में आपका मन भाग रहा है और निर्णायक निर्णय लेने में आप असमर्थ रहे है। बहरहाल, आज आपको दृष्टि की एक दुर्लभ स्पष्टता का अनुभव होगा और आप अपने कार्यस्थल पर मुद्दों के बारे में स्पष्ट और उचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे । आपको किसी से अच्छी करियर सलाह मिलने की भी संभावना है। आज आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने की संभावना है जो आपके भविष्य के करियर के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होगा ।

Career & Money कुंभ कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR