कुंभ दैनिक राशिफल
आज दुविधा और उलझन की स्थिति बनी रहेगी ǀलेकिन यह बस उपरी आवरण है ,जैसे ही स्थिति साफ़ होगी ,आप वास्तविकता को देख पाएंगे ǀ शुरुआत में सब कुछ उलझा हुआ सा लगेगा ,लेकिन समय के साथ साथ सब ठीक होगा,अपना समय लें और चलते रहें ǀ आपको सफलता मिलेगी ǀपरिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप भावनात्मक रूप से बहुत संवेदनशील रहेंगे |आप सोचेंगे कि आज बस मैं घर के आरामदायक माहौल में ही रहना चाहता हूँ |जिन चीजों से आप सुरक्षित महसूस करते हैं वे आप से दूर हो जायेंगी लेकिन चिंता न करें |आप अपनी प्रिय चीजों से केवल अस्थायी तौर पर दूर हो रहे हैं |अपने दिल की तो सुनें ही लेकिन फिटनेस पर ध्यान देना भी न भूलें |
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप सामाजिक होने के बारे में सोच रहे थे लेकिन आप ऐसे किसी आदमी की ओर आकर्षित होंगे जिसकी प्राथमिकताएं और रुचियाँ आपसे मेल खाती हैं | इस नए रोमांटिक साथी के साथ आप बेहद खुश महसूस करेंगे | हालंकि कुछ समय के बाद आपको यह सब बकवास लगने लगेगा और आप इससे बाहर आना चाहेंगे | अभी अकेले होने के इस दौर में ,अपने पार्टनर को प्यार करने के बेहतर तरीकों के बारे में सोचें |
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
आज कई कार्य क्षेत्र के सुनहरे अवसर आपका दरवाजा खटखटायेंगे । आज आपको पदोनत्ति का सन्देश मिल सकता है या नौकरी क्षेत्र में बदलाव के भी आसार है जिसके लिए आप काफी समय से प्रयासरत थे । आपको ऐसी जगह से सहायता मिल सकती है जिस जगह से आपने कल्पना भी नहीं की थी जो की आपको प्रसन्नता से अभिभूत कर सकती है । आपको ऐसी जगह से भी सहायता मिल सकती है जिसकी आपने कभी सहायता की हो ।
कुंभ कैरियर और धन राशिफल