Today's hindi horoscope for Kumbha rashi. Given below is your rashiphal ( कुंभ राशिफल ) for January 16, Friday. Kumbha rashi is Aquarius zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily कुंभ दैनिक राशिफल

आपकी अपने पिछले समय में से किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ǀ सहायता करने और लेने में अपने पूर्वाग्रहों को आड़े ना आने दें ,इससे आपकी प्रगति के नए रास्ते खुल सकते हैं ǀ अब कोई भी बदलाव नयी सफलता ही लाएगा ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

अपने शरीर के विकास के स्थान पर मानसिक विकास के बारे में सोचें |आप अपने आपको शारीरिक रूप से तो फिट ही रखते हैं लेकिन अपने अत्यधिक काम करने वाले मन का उतना ध्यान नही रख पाते |शांति रखें,किसी ऐसे मनोरंजक कार्यकलाप में हिस्सा लें जिससे आपके मन को भी ताजगी का अनुभव हो |अपना कुछ समय खुद को भी दें | एकाग्र रहने और ध्यान की कोशिश करें |अपने कई दिशायों में भागते हुए मन को कोशिश करके अपने विचारों को एक दिशा देने की कोशिश करें |

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपका बेहतरीन रहन सहनकाफी लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा लेकिन उनमें से अधिकतर काफी चालाक हैं और आपसे प्यार करने का दिखावा करते हैं | ऐसे समय में केवल सकारात्मकता पर फोकस करें कि आप अकेले नही हैं | नकारात्मकता को नजरअंदाज कर दें कि आप अकेले हैं | यह तो बस शुरुआत है और अभी आपको बहुत से चाहने वाले मिलेंगे |

Love & Relationship कुंभ प्यार और संबंध राशिफल

यात्रा के अवसरों के लिए बहुत ही खुले दिल से स्वागत करे । ये धन कमाने का एक बेहतरीन मौका है! जो लोग अध्यन कर रहे है उन्हें अप्रत्याशित स्रोतों से अद्भुत अवसर मिल सकते है । आप जिस भी स्थिति मैं है , आप ये याद रखे की एकता में बल है इसलिए सामूहिक प्रयास ही संतोषजनक परिणाम ला सकता है ।

Career & Money कुंभ कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR