Today's hindi horoscope for Kumbha rashi. Given below is your rashiphal ( कुंभ राशिफल ) for July 20, Sunday. Kumbha rashi is Aquarius zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily कुंभ दैनिक राशिफल

अगर आप आज रसोईघर में बनने वाले खाने के बारे में सोच रहे हैं तो बिलकुल सही सोच रहे हैंǀआज आपको कोई विशेष पकवान खाने को मिल सकता हैǀअपनी सेहत का ध्यान रखें और साफ़ सफाई बनाये रखें ǀआपके मित्र के को हुई ग़लतफ़हमी आज दूर हो सकती है ǀअप्रत्याशित श्रोतों से आय होने की भी संभावना है ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप अपनी नौकरी की मांग के चलते अस्वास्थ्यकर घंटों में भी काम करते रहे हैं .इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है |सुबह जल्दी उठकर सैर पर जाने और जॉगिंग करने की कोशिश करें |इससे आपका शारीर और मन दोनों ही तरोताजा महसूस करेंगे | आपके कार्यस्थल पर काम का अधिक तनाव होने से आपकी सारी व्यवस्था गड़बड़ा रही है |आपको रिलैक्स करने के लिए कोई स्वास्थ्यकर तरीका अपनाना चाहिए |

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपको और आपके पार्टनर को एक साथ अच्छा समय बिताये हुए काफी समय बीत गया है | अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपने पार्टनर के लिए कुछ समय निकालें | अपने पार्टनर के लिए कुछ उपहार या कोई काम आने वाली चीज भी खरीद सकते हैं, इससे उन्हें आपके प्यार और देखभाल का अंदाजा भी हो जाएगा |

Love & Relationship कुंभ प्यार और संबंध राशिफल

आज आपके कार्यालय में आपके और औरो के विचारो में भिन्नता रहेगी चाहे वह आपका सहकर्मी , उच्च अधिकारी या आपका मालिक हो चाहे वो कोई भी हो पर निष्चय ही ये आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा इसलिए आपको शांत मस्तिष्क से काम लेना है ताकि आप वाद विवाद से बचे रहे । अगर आप प्रातकाल: में दौड़ लगाने जैसा हल्का व्यायाम करे तो आप काफी हद तक अपने तनाव को दूर कर सकते है ।

Career & Money कुंभ कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR