सिंह दैनिक राशिफल
आप बहुत अच्छे निर्णायक हैं और सब चीजों का आसानी से विश्लेष्ण कर लेते हैं ǀ आज आपको अपनी इस विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी ǀ लोग अच्छी तरह काम करने के लिए आपकी और देखेंगे और आपसे सीखेंगे ǀ आपको किसी खतरनाक जगह पर यात्रा करने की जरूरत सम्बन्धी सूचना मिलेगी ǀघबराएं नही,यह यात्रा छोटी सी होगी ǀ
सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
युवा दिखने का राज किसी सर्जन की चाक़ू में नही है मतलब किसी सर्जरी से युवा नही हुआ जा सकता,इसकी कुंजी अच्छा और संतुलित खाना है ǀआप पिछले कुछ समय से अपने लुक्स को लेकर काफी चिंतित हैं ,लेकिन इसका समाधान काफी आसन है ǀ जंक फ़ूड से दूर रहें,खूब फल-सब्जियां खाएं और बहुत सारा पानी पीयें ǀबहुत सारे स्वास्थ्य सम्बन्धी उत्पादों के साथ एक्सपेरिमेंट न करें,आपकी सेहत के लिए अच्छा नही होगा ǀ
सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप और आपके साथी के बीच कुछ तथ्यों पर असहमति हो सकती है । ये मुद्दों बहुत ही मामूली या महत्वपूर्ण हो सकते है, पर कुछ समय से ये आपके रिश्ते में आपको बहुत परेशान कर रहे है । ये आपके संचार और आपसी वार्तालाप की कमी के कारण हुआ है । इस स्थिति से निपटने के लिए आपको काफी ज्यादा मात्रा में धैर्य की आवश्यकता होगी अगर आप इस रिश्ते को बचाना चाहते है ।
सिंह प्यार और संबंध राशिफल
हालाँकि आप सावधान और व्यवस्थित है , पर किसी दूसरे के कार्यभार के लिए आप जवाबदेह होंगे । अपने और अपने काम के तरीको पर विश्वास रखे । एक बार में एक काम को सुव्यस्थित तरीके से करे और अगले सप्ताह तक आप चीजों को आकार में वापस पायेंगे । उस समय तक अपने सहकर्मियों के साथ किसी बहस में संलिप्त न हो । 375