Today's hindi horoscope for Simha rashi. Given below is your rashiphal ( सिंह राशिफल ) for April 30, Wednesday. Simha rashi is Leo zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily सिंह दैनिक राशिफल

आज का दिन संकेत दे रहा है कि आज आप खूब आनंद उठाएंगे,लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें ǀ अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आये ǀ

Health & Wellness सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप काफी उर्जान्वित महसूस हो रहे हैं ǀयह सब आपके नियमित व्यायाम करने तथा संतुलित भोजन का परिणाम है,जिसका पालन आप लम्बे समय से करते आ रहे हैं ǀइसे बनाये रखें ǀ अगर संभव हो तो अपने स्वास्थ्य की जांच भी करा लें ǀ जो पेशे से स्वास्थ्य प्रशिक्षक हैं ,उनके लिए करियर में बहुत अच्छा समय है ǀ

Health & Wellness सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक समय बिताएं | दिन आलस और आराम से भरा रहेगा | अगर आप कुछ स्पेशल करने की योजना नही भी बनाते तब भी आप अपने पार्टनर और परिवार के साथ अच्छा समय बिताकर इसे स्पेशल बना लेंगे | आज महत्वपूर्ण मुद्दों को भी एक तरफ रखकर जिन्दगी की छोटी छोटी खुशियों का मजा लें | आपको संतुष्टि और काफी आनंद महसूस होगा |

Love & Relationship सिंह प्यार और संबंध राशिफल

आज आप खर्चीले साबित हो सकते है ! आपकी अवचेतन अवस्था आध्यात्मिक संदेशो के द्वारा निर्देशित हो सकती है जिस में आप फस सकते हो , सुझाव व् उपायों में कोई खराबी नहीं है ,परन्तु अपनी बचत को खाली कर के नहीं । तथ्यात्मक यह सब अच्छा नहीं होगा, बस धैर्य रखने की जरुरत है और चीजे धीरे-धीरे ठीक होनी शुरू हो जाएंगी ।

Career & Money सिंह कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR