मिथुन दैनिक राशिफल
आपका कोई करीबी शायद आपके कारण भावनात्मक उथल-पुथल के दायरे में है ǀआप एकदम से निष्कर्ष पर पहुच जाते हैं और इस बार भी आपने सही से समझे बिना ही इस व्यक्ति पर वफादार न होने का आरोप लगा दिया है ǀआपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोच लें ǀ
मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपकी सेहत कुल मिलकर अच्छी ही है |लेकिन जैसे जैसे काम के मामले में आपकी जिम्मेदारियां बढती जायेंगी आपको अपने स्वास्थ्य और खाने का और अधिक ख्याल रखना होगा | अपने खाने में सब तरह के विटामिन खासकर ए ,ई और सी शामिल करें |इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी |कई गिलास पानी भी पीयें |इससे आप पानी की कमी से बचेंगे और सक्रिय रह पायेंगे |
मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपमें से जो अकेले हैं ,वे अपने सम्बन्ध की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं | जो पहले से ही किसी के साथ समर्पित सम्बन्ध में बंध चुके हैं ,वे अपने रिश्ते का खोया हुआ रोमांस वापस पाने की कोशिश करेंगे | सभी चुनौतियों पर आपका साहस भारी पड़ेगा और आप किसी भी चीज से नही डरेंगे |
मिथुन प्यार और संबंध राशिफल
आज आप का निशाना तीर पर जाकर लगेगा और आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा । बस आप अपना धैर्य बनाए रखें क्यों की आपके बैठने की जगह में परिवर्तन आ सकता है या आपको एक नयी जगह पर कार्य करना पड़ सकता है । आपकी धारणा के विपरीत इस नए कार्यालय में आपके आत्मविश्वास और स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करने की क्षमता को बढ़ावा मिलेगा ।
मिथुन कैरियर और धन राशिफल