Today's hindi horoscope for Mithuna rashi. Given below is your rashiphal ( मिथुन राशिफल ) for July 21, Monday. Mithuna rashi is Gemini zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily मिथुन दैनिक राशिफल

आज आप किसी भी ,अच्छे-बुरे तरीके से अपना लक्ष्य पा लेने के मूड में हैं ǀ काफी समय तक हाशिये पर रहने के बाद आपको आज अपने ग्रहों की बदौलत काफी आत्मविश्वास का अनुभव होगा ǀ आप अपनी मानसिक प्रवृति के आधार पर फैसले ले सकते हैं,यकीन मानिए वे सही ही साबित होंगें ǀ

Health & Wellness मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए हैंǀ हालांकि आपकी सलाह अच्छी होंगी लेकिन बिन मांगे दी गई आपकी सलाह का हर कहीं स्वागत नही होगा ǀआपको आज खुद की ही सुननी चाहिए और खुद को खुश करने या संवारने के लिए आप काफी पैसे भी खर्च कर सकते हैं ǀहालाँकि,झा तक आपकी इच्छाओं या आपके कामों से दूसरों का भी लेना –देना है ,थोडा संभलकर व्यवहार करें क्योंकि लोग आपकी नेक इच्छाओं को भी गलत समझ सकते हैं ǀ

Health & Wellness मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप अभी हाल ही में किसी के साथ रोमांटिक रिश्ते में बंधे हैं | वैसे आप इस व्यक्ति को पहले से भी जानते हैं लेकिन इनकी कई कमियों को देखकर आपको अब आश्चर्य हो रहा है ,जो आपके सामने अब आई हैं | वह आपकी उम्मीदों को समझने और उनपर खरा उतरने की कोशिश में नाकाम रहा है | आपको उसे कुछ समय देना होगा | धीरे धीरे ही सही लेकिन वह आपको जरुर समझना शुरू करेगा |

Love & Relationship मिथुन प्यार और संबंध राशिफल

आप जो चाहते हैं , वो सब कुछ हासिल करने की आप में शक्ति है! दूसरे आप के बारे में क्या सोचते है , इस तरफ ध्यान न दे । वे लोग इस तरह का दिखावा कर सकते है , की जिससे से आप को नीचा देखना पड़े पर अंदर से वे जानते है की आप में अपार प्रतिभा है । अपने आत्म विश्वास का आनंद लें क्यों की आपका खेल खेलने से पहले ही जितना तय है ।

Career & Money मिथुन कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR