Today's hindi horoscope for Mithuna rashi. Given below is your rashiphal ( मिथुन राशिफल ) for December 16, Tuesday. Mithuna rashi is Gemini zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily मिथुन दैनिक राशिफल

आपका कोई करीबी शायद आपके कारण भावनात्मक उथल-पुथल के दायरे में है ǀआप एकदम से निष्कर्ष पर पहुच जाते हैं और इस बार भी आपने सही से समझे बिना ही इस व्यक्ति पर वफादार न होने का आरोप लगा दिया है ǀआपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोच लें ǀ

Health & Wellness मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपकी सेहत कुल मिलकर अच्छी ही है |लेकिन जैसे जैसे काम के मामले में आपकी जिम्मेदारियां बढती जायेंगी आपको अपने स्वास्थ्य और खाने का और अधिक ख्याल रखना होगा | अपने खाने में सब तरह के विटामिन खासकर ए ,ई और सी शामिल करें |इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी |कई गिलास पानी भी पीयें |इससे आप पानी की कमी से बचेंगे और सक्रिय रह पायेंगे |

Health & Wellness मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपमें से जो अकेले हैं ,वे अपने सम्बन्ध की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं | जो पहले से ही किसी के साथ समर्पित सम्बन्ध में बंध चुके हैं ,वे अपने रिश्ते का खोया हुआ रोमांस वापस पाने की कोशिश करेंगे | सभी चुनौतियों पर आपका साहस भारी पड़ेगा और आप किसी भी चीज से नही डरेंगे |

Love & Relationship मिथुन प्यार और संबंध राशिफल

आज आप का निशाना तीर पर जाकर लगेगा और आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा । बस आप अपना धैर्य बनाए रखें क्यों की आपके बैठने की जगह में परिवर्तन आ सकता है या आपको एक नयी जगह पर कार्य करना पड़ सकता है । आपकी धारणा के विपरीत इस नए कार्यालय में आपके आत्मविश्वास और स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करने की क्षमता को बढ़ावा मिलेगा ।

Career & Money मिथुन कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR