कन्या दैनिक राशिफल
आप दृढ निश्चय वाले इंसान हैं और आप एक बार कोई काम शुरू कर दें तो पूरी मेहनत से उसे पूरा करते हैंǀआप औरों के कहने पर नही जाते, आप वह भी करने की क्षमता रखते हैं जो दुसरे कभी नही कर सकते ,इसीलिए आप उनसे आगे हैं ǀ अपना यह नजरिया हमेशा बनाये रखें तो आप उन मंजिलों पर भी पहुँच सकते हैं जो दुसरे सोच भी नही सकते ǀ
कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप पिछले कुछ दिनों से अस्वास्थ्यकर खाना खा रहे हैं ǀ कई बार डिनर भी बाहर हो चुका है ǀइन सब का नतीजा यह होगा कि आज आपको पाचन तन्त्र की परेशानी होने वाली है ǀ अपच और पेटदर्द हो सकता है ǀआपको अपने खाने पर नियंत्रण करन होगा ǀपानी भी अधिक पीना होगा ǀआपको अपने दांतों की सफाई का भी बहुत ध्यान रखना होगा ǀ
कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप अपने सम्बन्ध को लेकर जरुरत से ज्यादा गंभीर हैं और बहुत सोचते हैं | खुद को थोडा हल्का करें | अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं | एक बार जब आप सब चीजों और बातों के दोहरे अर्थ ढूँढने से खुद को रोकना सीख जायेंगे तो आपको मालूम होगा कि आपका सम्बन्ध बहुत मजबूत है और आपको भी कभी कभी अधिक न सोचते हुए खुद को मुक्त रखकर मजे लेने से पीछे नही हटना चाहिए |
कन्या प्यार और संबंध राशिफल
यदि आपने नौकरी के लिए आवेदन किया है, तो कंपनी से इसकी जाँच करें। आपको नौकरी से संबध में एक अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। पदोन्नति या वेतन वृद्धि भी आपको आज मिल सकती है । यह निवेश के किसी भी प्रकार के लिए एक शुभ दिन है। अगर आप संपत्ति खरीदने के लिए योजना बना रहे है, तो आज का दिन सौदे के लिए अनुकूल है।
कन्या कैरियर और धन राशिफल