मीन दैनिक राशिफल
ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है,दिन की शुरुआत अच्छी होगी ,विशेषत दोपहर से पहले ǀ अपने ऑफिस सम्बन्धी कामों की योजना अगर हो सके तो दोपहर से पहले ही बनाएं,सफलता की सम्भावना अधिक है ǀ शाम को या तो कुछ न करें या कोई हल्का –फुल्का काम करें ǀकोई अप्रत्याशित व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आपकी सेहत बहुत अच्छी रहने वाली है |आज का दिन अथलीटों और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों के लिए बिलकुल उपयुक्त है और उन सबको अच्छी खासी सफलता मिलने की संभावना है |इसके अतिरिक्त आप अपने शरीर में ऊर्जा का अजबर्दस्त प्रवाह अनुभव करेंगे और आपक दिमाग भी तरोताजा और सक्रिय बना रहेगा |
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अगर मौजूदा संबंधों में वो अपनापन आप महसूस नहीं कर रहे है तो भी अपने मन को सकारात्मक रखे । आपका साथी अपने प्रेम की भावनाओं को उसी तरीके से व्यक्त नहीं कर रहा है , जिस तरह से आप व्यक्त करते है । ये समय किसी को चोट पहुंचाए बिना आगे बढ़ने का समय है। आप लोगों से मिले , समारोह में जाये और हो सकता है , कोई साथी आपको मिल जाये जो आपके दिल को समझेगा । आप विनम्र और कोमल रहे । कुछ आश्चर्य आपका इंतजार कर रहे है ।
मीन प्यार और संबंध राशिफल
कुछ समय से अपने कार्यालय में आप काफी अच्छा काम कर रहे है और ये खूबी आज आपको अपने मालिक की नजरो में काफी ऊपर उठाएगी । पदोन्नति भी आपका इतंजार कर रही है परन्तु आपके सहकर्मियों की द्वेष एवं जलन आपका मन ख़राब कर सकती है । ये आपके लिए एक मुश्किल चुनौती की तरह है और आपको इस बात का ध्यान रखना है की ये चीज़ आपके मन और मस्तिस्क पर बुरा प्रभाव न डाले ।
मीन कैरियर और धन राशिफल