मीन दैनिक राशिफल
आप आज सृजनात्मक महसूस करेंगे और बहुत सारे कामों के लिए खुद को तैयार पायेंगे ǀ हालंकि आपको यह वास्तविक भय रहेगा कि दूसरे क्या सोचेंगे और कहेंगे ? आपको यह समझना है कि सही नजरिये से आधा काम तो बिना किये ही हो जाता है ǀ यद्यपि सृजनात्मक और ऊर्जापूर्ण रहने के बावजूद आपका आत्मविश्वास आज साथ नही देगा ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप पिछले कई दिनों से अच्छी नींद नही ले पा रहे हो ǀअगर कुछ दिन और ऐसा ही चलता रहा तो आपको अनिद्रा की बीमारी हो जायेगी ǀइसीलिए बिस्तर से उठने और सोने का एक निश्चित कार्यक्रम बनाएं और अच्छे से उसक पालन करें ǀ बेहतर मार्गदर्शन के लिए,अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मानें जो आपको इन्ही बातों का ध्यान रखने को कहेगी ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपका पार्टनर साथ देने वाला और काफी मददगार है इसीलिए अपनी चिंताओं को खुद तक ही रखकर परेशान होने की बजाय अपने प्रिय जनों के साथ बाँटें | इससे आपको काफी मदद मिलेगी और काफी हद तक आपका तनाव दूर हो जाएगा | अगर आपके और आपके पार्टनर की बीच की बात है तो कॉफ़ी पीते हुए बात कर सकते हैं | आपका पार्टनर इस बात को सार्वजनिक नही करेगा और आप खुलकर अपनी बात रख सकते हैं |
मीन प्यार और संबंध राशिफल
आज किसी भी परीक्षा में उतरने के लिए अच्छा दिन नहीं है, हालांकि अगर आप परीक्षा में बेठ रहे है तो किसी नकारात्मक विचारों को अपने पास न आने दे । आप आगे बढे और आपकी शक्ति और सकारात्मकता आपकी कुण्डली से किसी भी नकारात्मक प्रभाव से लड़ सकती है। आज पैसे उधार न दे क्योकि आपको धोखा मिल सकता है । बड़ी राशि उधार देने से बचे ।
मीन कैरियर और धन राशिफल