मीन दैनिक राशिफल
आज अपने अपने ही भीतर शक्ति का नया-अद्वितीय श्रोत ढूँढ लेंगे और आपको यह अनुभव होने लगेगा कि आप अपने जीवन में जिन समस्याओं से अब जूझ रहे हैं ,उनसे निपटने के लिए आपको किसी भी बाह्य मदद की जरुरत नही है ǀ आप आसानी से खुद ही सब कर सकते हैं,इस बात का अनुभव आपको आज हो जाएगा ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप आज थोडा सा निराश अनुभव करेंगे क्योंकि आपको लगता है कि आपको कोई प्यार नही करता |किसी करीबी की एक झप्पी आपके लिए कमाल कर सकती है |इसे शारीरिक आकर्षण समझकर भूल न करें |अगर आप पर कोई प्यार बरसायेगा तो आप थोड़े भावनात्मक हो ही जायेंगे |इसका अफ़सोस न करें ,खुद से सवाल किये बिना अपने दिल को हल्का हो जाने दें |
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप जहां कहीं भी जाते हैं आपको अपने बीते हुए दिनों की याद दिलाने वाला कुछ न कुछ मिल ही जाता है जहां आपने अपने प्रियतम के साथ प्यार भरा समय बिताया था |यह तो कहा ही जा सकता है कि अब वह पुरानी बात नही रही है | उन बातों के लिए अपना मन दुखी न करें ,कुछ चीजों को चाहते हुए भी नही बदला जा सकता इसीलिए उन्हें वैसे ही रहने दें जैसी वे हैं |
मीन प्यार और संबंध राशिफल
आज आप बहुत आत्मविश्वास महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है की आप अपनी अनिश्चितता को छुपाके रखे । भ्रम की अपनी भावनाओं को छुपाके रखे अन्यथा लोग आपकी क्षमता पर शक करेंगे और आप एक महत्वपूर्ण समझौते से हाथ धो सकते है । आपको एक सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखने की जरूरत है , ताकि आपका भाग्य ठीक और गतिमान रहे । आपको ये याद रखने की जरुरत है की आप में क्षमता है , लेकिन आप में विश्वास की कमी झलक रही है जिसे दूर करने की जरुरत है ।
मीन कैरियर और धन राशिफल