मीन दैनिक राशिफल
आज चलते हुए सावधान रहें ǀ हलकी खरोचें आ सकती हैं ǀ न चाहते हुए भी आप किसी करीबी को बातों-बातों में नाराज कर सकते हैं ǀ आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा ǀ सिनेमा या किसी और मनोरंजक कार्यकलाप में समय बिता सकते हैं ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपकी ऑंखें लेंस की तरह हैं और लम्बे समय तक इनसे काम लेने पर आपको इनकी साफ़ सफाई भी करनी चाहिए |इसका एक अर्थ यह भी है कि आपको अपनी आँखों की जांच करानी चाहिए क्योंकि कार्ड्स के अनुसार वे भारी महसूस हो रही हैं |आपकी आँखों में कोई संक्रमण भी हो सकता है जिसका पता शायद आपको अभी न हो ,लेकिन बाद में उसका पता चलने पर आप एकदम से चौंक पड़ेंगे |
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपसी समझ और सहनशीलता किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है | आपने अपने मन में अपने पार्टनर को एक सिंहासन पर बैठा लिया है औए अब आपके लिए उसकी किसी भी गलत को स्वीकार या माफ़ करना बहुत मुश्किल हो रहा है | हालाँकि आपके अधिक सख्ती बरतने से सबके लिए मुश्किलें ही पैदा होंगी | अगर आप सचमुच में इस रिश्ते को लेकर गंभीर हैं तो आपको थोडा और सहनशील और समझदार बनना पड़ेगा |
मीन प्यार और संबंध राशिफल
आज आप व्ययसायी की तरह सोचेंगे और धन पर नियंत्रण रखेंगे । इसका परिणाम यह होगा की धन तो संचित होगा पर आपके परिवार के खर्चे बढ़ेंगे जिसका उत्तर आपको ढूढ़ना होगा । असुरक्षा की भावना की वजह से आप जरुरत के खर्चो पर भी लगाम लगाने की कोशिश कर सकते है । इस तरह की कृपणता की प्रवृत्ति से आपको बचना होगा क्यों की आपका धन प्रवाह सुचारू रहेगा ।
मीन कैरियर और धन राशिफल