Today's hindi horoscope for Meena rashi. Given below is your rashiphal ( मीन राशिफल ) for December 11, Thursday. Meena rashi is Pisces zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily मीन दैनिक राशिफल

आपकी अपने पिछले समय में से किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ǀ सहायता करने और लेने में अपने पूर्वाग्रहों को आड़े ना आने दें ,इससे आपकी प्रगति के नए रास्ते खुल सकते हैं ǀ अब कोई भी बदलाव नयी सफलता ही लाएगा ǀ

Health & Wellness मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप आसानी से इस समय की अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी स्थितियों का जायजा अपनी मानसिक दृष्टि से ले सकते हैं | जो कुछ आपके दिमाग में आता है ,उसे लिख लें |जो आपको व्यर्थ लगता है उसे जाने दें और बेहतरीन सेहत पाने के लिए जो जो कदम आप उठा सकते हैं ,उन्हें प्राथमिकता के तौर पर अपने सामने रखें | ताजा भोजन सहित स्वास्थ्यवर्धक खाना खाने की कोशिश करें |

Health & Wellness मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप भावुक और प्रेम से ओतप्रोत हैं। आप अपने साथी के साथ एक बहुत ही गहन संबंध अनुभव कर रहे है ।आप दोनों एक दूसरे के साथ का आनंद लें । आज का दिन एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का दिन है। हर रिश्ते को आगे बढ़ने के लिए उसे कुछ समय देना पड़ता है ताकि वो सही तरह से फले फुले । ऐसा न करने पर वह बहुत जल्द ही खत्म हो सकता है । अपने मित्रों और परिवार से भी मिले क्यों की उन्हें आप की जरूरत है।

Love & Relationship मीन प्यार और संबंध राशिफल

आज आप मे अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए एक स्वाभाविक प्रवृत्ति रहेगी , लेकिन ये स्थिति आपके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपकी मुसीबत को बढ़ा सकती हैं। तथ्य यह है कि किसी भी वास्तविक इच्छा से प्रेरित न होकर आपके आलसी होने की आदत से आप अधिक कार्य से परहेज कर रहे है। ये समय अधिक जिम्मेदारी लेने व अपने काम में और अधिक रूचि दिखाने का है । कड़ी मेहनत और ईमानदारी के प्रयास आज सफलता एवं पुरस्कार दिला सकते है ।

Career & Money मीन कैरियर और धन राशिफल

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR