कर्क दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए विशेष है क्योंकि आज आप किसी दूसरे शहर में रहने वाले से या विदेश में किसी से संपर्क स्थापित करेंगे ǀयह आपके करियर के लिए फायदेमंद होगा ǀअपने मेल देख लें क्योंकि मेलबॉक्स में कोई महत्वपूर्ण अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा हैǀ विदेश में रह रहा कोई मित्र आपको साथ काम करने के लिए आमंत्रित कर सकता है ǀशुभ रंग सफ़ेद है ǀ
कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप त्वचा और दांत से जुडी तकलीफों से परेशान हो सकते हैं ǀअपने खाने में खूब साड़ी सब्जी,हरी सब्जियां ,दूध ,फल और दूध से बनी चीजें शामिल करें ǀएलर्जी की आशंका भी बनी हुई है और ध्यान रखें कि आप एलर्जी करने वाली सभी चीजों से दूर रहें ǀअपनी सेहत और सुन्दरता को बनाये रखने के लिए शी भोजन और एक्सरसाइज पर ध्यान देना बहुत जरुरी है ǀ
कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
शायद आप जितना संभाल सकते हैं आपके पास फिलहाल उससे कहीं ज्यादा है | आपके पास काफी काम होने के साथ साथ कई सारे अफेयर भी हैं | इनके चलते आपको अपने काम के साथ समझौता करना पड़ सकता है जिससे आपको भविष्य में काफी परेशानी हो सकती है | अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहें और आपके पास जो है उसी में तसल्ली रखें |
कर्क प्यार और संबंध राशिफल
आज का दिन उनके लिए उपयुक्त है जो की रचनात्मक कार्य से जुड़े हुए है । आपके सुझाव आपको नये अनुबंध दिलाएंगे जिससे आपकी बैंक में जमा राशि में विस्तार होगा । कलाकार , संगीतज्ञ , फिल्म निर्माता , फोटोग्राफर एवं लेखक अपने अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और जो लोग अन्य क्षेत्रो में हैं अगर वह अपने काम में कुछ नवीनता या कुछ रचनात्मकता लाएं तो वो भी आगे बढ़ सकते है ।