कर्क दैनिक राशिफल
आपकी प्रकृति उत्सुक और अदमनीय है और आप किसी भी प्रकार का नियंत्रण पसंद ना करते ǀआपको ऐसा करने की जरूरत भी नही है ,इसके स्तान पर ख़ुशी और प्यार दें और आपको भी बदले में खूब ख़ुशी और प्यार मिलेगा ǀअपनी काम की मारामारी वाली जिन्दगी में अपने सहकर्मियों के साथ किसी छोटी सी यात्रा पर जाकर रंग भर सकते हैं ǀ
कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आराम करने का दिन है ǀअपने लिए कोई मसाज अपॉइंटमेंट लें या कोई तनाव भगाने वाली क्रिया करें हालांकि इसका यह मतलब यह भी नही है कि आप पूरे दिन सोफे पर आराम फरमायें ǀइसके स्थान पर,आप सक्रिय रहकर स्वास्थ्य सम्बन्धी भोजन या जिम उपकरण खरीद सकते हैं ǀ आपको किसी से स्वास्थय सम्बन्धी अच्छी सलाह भी मिलेगी ǀ
कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको अपने पार्टनर के धीरज की परीक्षा नही लेनी चाहिए | वो आपकी कई बातों को लम्बे समय से सहन करते आ रहे हैं और आपको खुश करने की कोशिशों पर भी आपके ठंडे मिजाज के बावजूद आपसे अच्छा व्यवहार करते रहे हैं | अगर आपको एक बार कुछ बुरा लग भी गया तो भी उन्हें माफ़ कर दें | वो खुद भी अपनी गलतियों से शर्मिन्दा हैं और कभी दुबारा ऐसी गलती नही करेंगे |
कर्क प्यार और संबंध राशिफल
अगर आपने व्यावसायिक साझेदारी को तोड़ने का फैसला कर लिया है , तो आप एक विनम्र और यथार्थवादी तरीके से ऐसा करे । आपको इस शीत युद्ध के अंत के लिए बहुत प्रभावी ढंग से और आसानी से संवाद स्थापित करना होगा और हो सके तो आपको ही पहल करनी होगी ताकि बर्फ कुछ पिघले । आपका ध्यान हर किसी चीज़ पर बहुत अच्छी तरह से केंद्रित है और आप अपने लाभ के लिए अच्छी तरह से इस क्षमता का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कर्क कैरियर और धन राशिफल