सिंह दैनिक राशिफल
अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें ǀ आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे ,वही आपके बारे में उलटी-सीढ़ी बातें फैला रहा है ǀ ऐसे लोगों से सावधान रहें ǀ उन्हें अपने दिलो-दिमाग में जगह ना दें ǀ कोई नजदीकी दोस्त आपका साथ देगा ǀ यह दोस्त आपका जीवनसाथी या माता-पिता भी हो सकते हैं ǀ
सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपने एक नया वर्कआउट आजमाया है और इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं |आज आपको इसके लिए काफी कोम्प्लिमेंट्स मिल सकते हैं |आपकी कमर कुछ इंच घट गई है और अब आप पहले से अधिक सक्रिय और उर्जावान महसूस कर रहे हैं |आप किसी नयी हॉबी की तरफ झुकाव महसूस करेंगे और पूरी तरह इसमें खो जायेंगे |आज का दिन काफी सकारात्मक भी रहेगा |
सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपनी पसंद को जाहिर करने के लिए आज का दिन बिलकुल अच्छा नही है | हो सकता है कि आपको गलत समझा जाए | उस समय तक इन्तजार करें जब तक सामने वाला आपसे खुद बात न करना चाहे | धीरज का फल मीठा होता है |अपनी दोस्ती और भावनाओं को नियंत्रण में रखें ताकि अपनी किसी अनियंत्रित बात या काम की वजह से आपकी गलत छवि न बन जाए |
सिंह प्यार और संबंध राशिफल
यात्रा और यात्रा के व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए ये अच्छा समय है और आप इस से अच्छा धन लाभ कमा सकते है ! आप उच्च अधिकारियों के साथ संबंध बनाने के लिए प्रयासरत रहे और जिससे आप जल्द ही कुछ लाभ पा सकते हैं । आप संपत्ति या कीमती धातुओं में भी निवेश कर सकते हैं।